रायगढ़

छातामुड़ा की बेशकीमती कोटवारी भूमि पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर
13-Mar-2023 3:04 PM
छातामुड़ा की बेशकीमती कोटवारी भूमि पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर

बकायदा स्टांप पेपर में नोटरी के साथ हुई अवैध खरीद-फरोख्त
राजस्व विभाग की उदासीनता या सांठगांठ से हुआ अतिक्रमण


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
छातामुड़ा की बेशकीमती कोटवारी भूमि पर लगभग तीन दर्जन मकानों का अवैध अतिक्रमण और महंत समाज की श्मशान भूमि पर तीन होम गार्ड के मकानों का निर्माण कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला तहसील न्यायालय पुसौर में अभी चल रहा है और महंत समाज की श्मशान भूमि पर तीन दर्जन मकानों का निर्माण और हो चुका हैं! अब कोटवार भूमि और महंत समाज के श्मशान भूमि पर आज आक्रमणकारियों की संख्या लगभग 70 से अधिक हो चुकी है, जिन्होंने उपरोक्त भूमि को स्टांप पेपर पर बकायदा रकम का उल्लेख कर जमीन की खरीदी बिक्री के प्रमाण मिले हैं।


शहर से सटे छातामुड़ा में बेशकीमती कोटवारी शासकीय भूमि पर इन दिनों एक मोहल्ला ही बस गया है! ऐसा नहीं है कि रातों-रात यह मकानी बनी है शासकीय भूमि की खरीद-फरोख्त एवं मकान निर्माण के संबंध में राजस्व विभाग भलीभांति परिचित हैं क्योंकि पूर्व में शासकीय भूमि की अवैध खरीदी बिक्री के मामले में प्राथमिकता से खबर लगाए जाने पर राजस्व विभाग के नुमाइंदों के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पंचनामा बनाया गया था जिसके आधार पर न्यायालय पर मामला चल रहा है। किंतु राजस्व विभाग के नुमाइंदों की उदासीनता कहें या सांठगांठ जिससे दिन-ब-दिन मकान निर्माण होता रहा और हल्के में पदस्थ पटवारी अपने घर में सोता रहा। अब पूर्व में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के दर्ज किए गए प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ है और लगभग 3 दर्जन से अधिक शासकीय भूमि पर और मकान बन चुके हैं तथा कुछ मकान निर्माण अभी बड़ी तेजी से चल रहा है! ऐसे में अवैध कब्जा धारियों को बेदखल करने में प्रशासन को पसीने छूट जाएंगे। जिला मुख्यालय के चारो तरफ हो रहे अवैध अतिक्रमण और बेजाकब्जा को देखते हुए जिलाधीश को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news