सुकमा

12 बरस में होने वाली मावली माता मंदिर में मेला शुरू
14-Mar-2023 9:37 PM
12 बरस में होने वाली मावली माता मंदिर में मेला शुरू

   किरण देव ने की पूजा-अर्चना, मांगी क्षेत्र की खुशहाली   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़ (जिला सुकमा), 14 मार्च।
सुकमा जिला के विकासखंड छिंदगढ़ मुख्यालय में प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी की छोटी बहन मावली माता मंदिर में मेले का आयोजन यहां की आयोजन समिति के द्वारा की जाती है। मेला प्रारंभ होने से पूर्व आज सुबह सुकमा जमींदार परिवार के सदस्य किरण देव ने छिंदगढ़ पहुंचकर माई मावली माता से आशीर्वाद लेकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ ही अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता दीपिका शोरी एवं विश्वराज चौहान ने भी  माता के मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की।

अतिथियों का भव्य स्वागत
माता मंदिर व मेले में पहुंचे अतिथियों का  ग्रामीणों एवं मांझी,मुखिया, पटेल व अन्य उपस्थित लोगों के द्वारा फूल माला ,तिलक व ढोल नगाड़ा बजा कर भव्य स्वागत किया।

चौक से मंदिर तक निकाली यात्रा
छिंदगढ़ मुख्यालय चौक से अतिथियों का  स्वागत कर मंदिर तक अतिथियों के साथ ग्रामीण पदयात्रा कर माता के जयकारे लगाते हुए पहुंचे मंदिर में स्वागत हेतु उपस्थित जन समूह के द्वारा अतिथियों को पैर धुलाकर मंदिर में प्रवेश करवाया गया पदयात्रा के दौरान रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

 चौहान परिवार ने फूल बरसा कर किया स्वागत 
छिंदगढ़ के प्रतिष्ठित चौहान परिवार ने मावली माता मंदिर में दर्शन हेतु जाते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों  का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर में पहुंचे सुकमा जमींदार परिवार के सदय किरण देव ने कहा- मैं आज मावली माता की पूजा जात्रा में अपनी पारिवारिक परम्परा के अनुसार यहाँ आया हूँ। माई जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया है व पूरे बस्तर में खुशहाली हो सबकी उन्नति व प्रगति हेतु इस हेतु प्रार्थना की है। आज से यहां तीन  दिवसीय मेला प्रारंभ हो रहा है। शांतिपूर्ण मेले का आयोजन सम्पन्न हो इस हेतु आयोजन समिति को शुभाकामनाएँ भी देता हूँ।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य राजूराम,राजेश चौहान,जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान नाग,घेंनवाराम,कोशाराम,सोमारू राम व सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news