सुकमा

बस्तर संभाग के प्रत्येक आवासहीन परिवार हों विधानसभा घेराव में शामिल-दीपिका
14-Mar-2023 9:38 PM
बस्तर संभाग के प्रत्येक आवासहीन परिवार हों विधानसभा घेराव में शामिल-दीपिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छिंदगढ़ (जिला सुकमा), 14 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार के नारों के साथ 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा का घेराव करने जा रही है। इस अभियान को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेत्री प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अधिवक्ता दीपिका शोरी ने बस्तर संभाग के समस्त जिले के आवासहीनों परिवारों से इस घेराव में शामिल होने अपील की है।

पीएम छत देना चाहते हैं और सीएम छीन रहे हैं
दीपिका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 13 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने लिखित में यह जवाब दिया कि केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 16 लाख 60 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें 12 लाख 73 हजार आवास छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा केंद्र सरकार को वापस कर दिए गए और 3 लाख 8 हजार आवास स्वीकृत किए गए, जिसमें मात्र 82 हजार 973 आवास ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार बनवा पाई व बचे हुए आवास का कार्य ही प्रारंभ नहीं कर पाई है। मैं कहना चाहती हूं कि इससे निकम्मी सरकार और क्या होगी जो गरीबों को उनका हक उनके सर पर छत नहीं दे पाई। एक ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो हर गरीब की चिंता कर उनके सर पर छत देना चाहते हैं, दूसरी ओर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं जो गरीबों से उनका हक छीन रहे हैं।

खुद की लड़ाई में शामिल हों आवासहीन
दीपिका ने कहा-मैं बस्तर संभाग के साथ साथ प्रत्येक छत्तीसगढ़ वासियों से अपील करती हूं कि दलगत भावना से ऊपर उठ कर गरीबों के हक की चिंता कर मोर आवास मोर अधिकार  की मांग को लेकर की जा रही विधानसभा घेराव में शामिल होकर खुद की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के पूरे आवासहीन परिवार सहयोग दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news