सुकमा

माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनी
18-Mar-2023 9:46 PM
माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनी

सुकमा, 18 मार्च। साहू समाज की अराध्यया व पूज्य माता कर्मा के प्राकट्य दिवश हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पे समाज के सदस्य समाजिक भवन मे एकत्रित हुए। 

महिला भक्तों द्वारा कलश शिर पर रख कर शोभा यात्रा शुरू हुई जो विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नगर में भक्तिमय वातावरण बनाते शोभायात्रा आगे बढती गई । इस अवसर पे समाजिक सदस्यों की काफी संख्या में उपस्थिति बनी रही। सुकमा के इतिहास में पहला पहल जो काफी भव्यता लिए हुए थी। कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य रूप से जो माता कर्मा  की जीवनगाथा पर प्रकाश डालला व उनके आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाने का ही प्रयास है। इस बीच  जिला मुख्यालय स्थित समाजिक भवन में तेली समाज की  कुल देवी मां कर्मा की पूजा-अर्चना विधि विधान के साथ प्रारंभ हुई जो विविध सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों के साथ सम्पन्न हुई। 

 धार्मिक आयोजनों के क्रम में अक्सर महिलाएं व बच्चों की अच्छी खासी उपस्थित बन जाती है। ऐसे ही सामाज के लगभग सभी सदस्यों की उपस्थिति से कार्य क्रम में भव्यता आ गयी समाज के वरिष्ठ महिलाऐं लड़कियां भी शामिल हुई। 

उसके बाद भव्य शोभायात्रा ज्यो ज्यो आगे बढ़ती गयी त्यो -त्यो  नगर के कोलाहल शान्त होकर भजनों की सुमधुर धुन में खोती गयी। पूरा शहर भक्तिमय हो गया वही आतिशबाजी से नगर गूंजायमान हो उठा तो वही भक्तों के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा।

सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन 
इस अवसर पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें समाज के वरिष्ठजनों ने कर्मा माता की जीवनी पर प्रकाश डाला। व उनके आदर्शों व उनके त्याग पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी का समापन हुआ वही बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रमों मे माता कर्मा के जीवनी आधारित नाट्य व गीत की प्रस्तुति की गयी। 

इस दौरान गुप्तेश्वर गंगबेर, रमाशंकर साहू, प्रमिला साहू, दयालु राम साहू, टीकाराम साहू, सेवकराम गुरूपंच, दीनदयाल साहू, शिवप्रसाद साहू, गोकुल साहू, तिलोचन साहू, कोमल साहू, नीमू साहू, जागेश्वर साहू, डोमन साहू,चमन साहू, शिव साहू, रोहित साहू, भुनेश्वरी साहू, सत्यभामा साहू, जानकी साहू, यशोदा साहू, दुलारी साहू समेत समाज के सदस्य मौजूद रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news