सुकमा

मोबाइल चेकिंग प्वाइंट के दौरान आंध्र जा रहे 800 बोरी धान से भरी गाड़ी जब्त
20-Mar-2023 10:12 PM
मोबाइल चेकिंग प्वाइंट के दौरान आंध्र जा रहे 800 बोरी धान से भरी गाड़ी जब्त

सुकमा से कांकेर जाना था धान, अवैध रूप से ले जाया जा रहा था आंध्रप्रदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल / सुकमा, 20 मार्च।
सुकमा जिले के केरलापाल में एक बार फिर से सुकमा एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल चेकिंग प्वाइंट का असर देखने को मिला है। केरलापाल में मोबाइल चेकिंग पॉइंट के दौरान कांकेर की जगह आंध्र प्रदेश जा रहे 800 बोरी धान से भरी गाड़ी जब्त की गई है, जिस पर विभागीय कार्रवाई जारी है।

सुकमा जिले के केरलापाल में केरलापाल थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे मोबाइल चेकिंग पॉइंट के दौरान कोडरीपाल से आंध्र प्रदेश की ओर जा रही धान से भरी ट्रक पर पुलिस ने दबिश दी। पूछताछ में वाहन चालक के पास धान से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई।

विभाग ने मामले की जांच की और पूछताछ में यह बात सामने आई कि धान सुकमा जिले के कोडरीपाल धान संग्रहण केंद्र से कांकेर के राइस मिल में जाना था, लेकिन सरकारी धान का आरओ और डीओ कटने के बाद अवैध रूप से आंध्र प्रदेश के पेद्दापुरम ले जाया जा रहा था। फिलहाल 800 बोरी धान को जब्त कर वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और विभागीय कार्रवाई जारी है।

ज्ञात हो कि केरलापाल पुलिस के द्वारा सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है, इससे पहले केरलापाल पुलिस के द्वारा मोबाइल चेकिंग प्वाइंट के दौरान मवेशियों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्त में लेते हुए बड़ी संख्या में मवेशियों को जब्त कर उन्हें गौ सेवा केंद्र में भेजा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news