रायगढ़

कलेक्टर बुलाएंगे स्टेडियम समिति की बैठक
22-Mar-2023 8:42 PM
कलेक्टर बुलाएंगे स्टेडियम समिति की बैठक

खेल संघ के पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 मार्च। स्टेडियम कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर स्टेडियम में चल रही गतिविधियां एवं स्टेडियम कमेटी की बैठक के संबंध में बात की। जिसको लेकर कलेक्टर ने जल्द ही बैठक बुलाने संबंधी आश्वासन दिया।

कमेटी के सदस्य उपेन्द्र गौतम, रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि स्टेडियम के संचालन के लिए रायगढ़ स्टेडियम समिति का गठन किया गया है,  लेकिन स्टेडियम कमेटी की बैठक पिछले तीन-चार वर्षों से नहीं हुई है। बहुत सारे निर्णय बिना कमेटी के बैठक के लिए जाने से स्टेडियम कमेटी के सदस्यों एवं खेलसंघों के बीच भारी नाराजगी हैं। इसी बात को लेकर बड़ी संख्या में अनेक खेल संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी। सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में हुई बातचीत के दौरान कलेक्टर ने बातों को गंभीरता से सुना और स्टेडियम कमेटी की बैठक जल्द बुलाने की बात कही।

मनमानी तरीके से कार्य व बढ़ी हुई फीस की शिकायत

समिति के सदस्यों ने बताया कि स्टेडियम में सभी प्रकार के खिलाड़ी खेलने आते हैं, जिसमें ज्यादातर मध्यमवर्गीय एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे हैं। वे अपनी प्रतिभा को निखारने एवं खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए आते हैं, लेकिन पिछले 6 से 8 माह में स्टेडियम आने वाले खिलाडिय़ों से अधिक फीस वृद्धि करके मांग की जा रही है। इसमें बैडमिंटन, क्रिकेट, ताईक्वांडो आदि खेल शामिल हैं।

समिति का कहना है कि स्टेडियम कमाने का जरिया नहीं हो सकता। पूर्व में भी स्टेडियम का संचालन होता रहा है। ऐसे में अभी खिलाडियों पर राशि का दबाव बनाना सही नहीं है। यह भी आपत्ति जताई गई है कि रायगढ़ के वरिष्ठ एवं नामचीन खिलाड़ी रायगढ़ स्टेडियम कमेटी के सदस्य है। लेकिन यह केवल दिखाने के लिए ही कमेटी बनी है।

सालों से न तो इसकी बैठक हो रही है न ही किसी प्रकार की सहभागिता ली जा रही है। इसको लेकर सभी सदस्यों, पदाधिकारियों, खिलाडियों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। सभी ने उम्मीद जताई है कि कलेक्टर सभी मामलों का संज्ञान लेकर खिलाडियों के हित में जल्द ही रायगढ़ स्टेडियम कमेटी की बैठक बुलाकर फैसला लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news