रायगढ़

मादक पदार्थों की तस्करी में अब बच्चे भी संलिप्त
26-Mar-2023 6:07 PM
मादक पदार्थों की तस्करी में  अब बच्चे भी संलिप्त

 गांजा तस्करी करते 2 नाबालिग पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मार्च।
ओडिशा से लैलूंगा के रास्ते गांजा पार करने की तस्करों की योजना लगातार रायगढ़ पुलिस विफल कर रही है। ओडिशा से सटे जिले के सीमावर्ती थाना प्रभारियों को एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा गांजा तस्करों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें लैलूंगा पुलिस को एक और दफा सफलता हाथ लगी है। 

लैलूंगा पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुखबिर की सूचना पर बाईक सवार दो नाबालिगों से 6 किलो गांजा बरामद किया है। यह शायद जिले का ऐसा पहला मामला है जिसमें गांजा की तस्करी में सिर्फ अपचारी बालक ही संलिप्त पाये गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कल शाम थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लडक़े बिना नंबर अपाचे मोटरसाइकिल में अपने बैग में गांजा लेकर लैलूंगा-जशपुर की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर थाने के विवेचकों को गांजा तस्करों के आने वाले संभावित मार्गो में नाकेबंदी कराया गया। ग्राम बीरसिंघा आम रोड तिराहा पर सहायक उपनिरीक्षक टी.आर. खुंटिया के नेतृत्व वाली नाकेबंदी टीम द्वारा मोटरसाइकिल अपाचे बिना नंबर में गांजा तस्करी कर रहे दो लडक़ों को पकड़ा गया जिन्हें कार्रवाई की जानकारी देकर उनके बैग की तलाशी लेने पर 6 पैकेट गांजा वजन करीब 6 किलो बरामद हुआ।

गांजा तस्करी करते पकड़े गए दोनों किशोर बालक जिला जशपुर के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया। दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों से 6 ज्ञह अवैध गांजा कीमत करीब 60000 और अपाचे बाइक विधिवत जब्त कर थाना लैलूंगा में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है।

लैलूंगा पुलिस ने इस महीने तीन गांजा रेड की कार्रवाई में 5 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news