बिलासपुर

गुजरात से 1761 किमी दूर कांकेर आकर भटकी महिला वापस घर पहुंची, खुशी से झूम उठा परिवार
03-Apr-2023 3:16 PM
गुजरात से 1761 किमी दूर कांकेर आकर भटकी महिला वापस घर पहुंची, खुशी से झूम उठा परिवार

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया अभियान ऑपरेशन उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 अप्रैल। गुजरात की 55 वर्षीय महिला मोतीबाई अपने किसी परिचित के विवाह में शामिल होने घर से निकली थी लेकिन वह 1761 कि.मी. दूर भटककर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पहुंच गई। इसकी जानकारी किसी माध्यम से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी तक पहुंची। उनके निर्देश पर प्राधिकरण ने प्रयास किया और करीब दो माह उसे सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया।

महिला गुजरात के सोमनाथ जिले के उना रामनगर की रहने वाली है। उसके भटककर कांकेर पहुंचने पर वन स्टाफ सखी सेंटर में रखा गया। प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल के निर्देश पर महिला से उसका घर का पता पूछा गया। इसके बाद उसके पुत्र का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया गया। फोन पर बेटे ने मां के गुम जाने की बात स्वीकार की और बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है। पिता रोजी-मजदूरी करते हैं। दो बार ट्रेन और बस बदलकर यात्रा करने और मोतीबाई को लेने आने के खर्च की व्यवस्था वे नहीं कर सकेंगे। इसके बाद कांकेर के जिला न्यायाधीश योगेश पारिक की पहल पर महिला को कांकेर से सुरक्षित रायपुर पहुंचाया गया। रायपुर में जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा के निर्देश पर महिला आरक्षकों के साथ मोतीबाई के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराया गया, भोजन की व्यवस्था और रास्ते के खर्च की व्यवस्था की गई। सोमनाथ पुलिस स्टेशन में जब मोतीबाई का पति, पुत्र और परिवार लोग पहुंचे तो वहां मोतीबाई को सुरक्षित सामने पाकर खुशी से झूम उठे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर व रायपुर के संयुक्त प्रयास से उक्त महिला को उसके परिजनों से मिलवाया गया। जस्टिस भादुड़ी ने इस पर ‘ऑपरेशन उम्मीद’ के तहत बिछुड़े व्यक्ति को परिवार से मिलाने के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगे भी ऐसे कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब तक 50 गुमे हुए लोगों को ऑपरेशन उम्मीद के अंतर्गत घर पहुंचाया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news