सुकमा

सरकार के बगैर ड्रोन हमला कैसे संभव है-कुंजाम
11-Apr-2023 8:46 PM
सरकार के बगैर ड्रोन हमला कैसे संभव है-कुंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 अप्रैल। बीजापुर-सुकमा की सीमा के नजदीक ग्रामीणों ने शुक्रवार ड्रोन हमले का जो आरोप लगाया था। शनिवार को बस्तर इलाके के ग्रामीणों  तस्वीरें दिखाकर ड्रोन हमले की बात भी कही थी।

ग्रामीणों के मुताबिक इलाके में शुक्रवार को प्रात: लगभग 6 बजे के आसमान में ड्रोन नुमा एक मशीन से 20-25 गोले फेंके गए। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इंकार करती रही है। ड्रोन हमले को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मनीष कुंजाम द्वारा आरोप लगाया गया कि कुछ दिन पहले पामेड़ क्षेत्र के ग्राम जब्बागटटा, मीनागटटा, काउरगटटा, भट्टीगुडा आदि गांवों में फिर से ड्रोन द्वारा बमबारी करने की खबरें प्रसारित हो रही है। ड्रोन से ही नहीं बल्कि इस बार हेलीकाप्टर से भी प्रात: 05 से 06 बजे के दरम्यान आसमान से बम गिराये  गये। इस बमबारी से कईयों के घायल होने की खबरें भी आ रही है। दर-असल यह महुआ बिनने का मौसम है लोग सुबह 4 बजे से महुआ बिनने घरों से निकलकर जंगल चले जाते है और यह उसी वक्त की घटना है।

  महुआ फूल बिनने के साथ ही आदिवासियों का सबसे प्रमुख त्यौहार(पण्डुम) बीज पण्डुम शुरु हो जाता है। पहले यही बीज पण्डुम मनाने के दौरान सारकेगुडा, एड़समेटा गाँव में फोर्स व्दारा एकत्रित ग्रामीणों को रात्रि में घेर कर फायरिंग मे मार डाला गया था। संदेह स्वाभाविक है कि आसमान से बम गिराने से बहुत बडी सारकेगुडा घटना से भी बडी घटना हो सकता है।

सवाल यह है कि अभी सीआरपीएफ की स्थापना दिवस के मौके पर बस्तर मे आकर देश के केन्द्रीय  गृहमंत्री ने कहा था कि नक्सलवाद काबू में है या नियत्रंण में है, जब नियत्रंण में है तो ऐसे बमबारी की जरूरत क्यों? दूसरा क्या देश के भीतर देशवासियों के ऊपर हवाई हमला नहीं करने का राष्ट्रीय नीति को मोदी सरकार व्दारा बदल दिया गया है? तीसरा यह कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का इस हवाई हमला में क्या भूमिका है? राज्य सरकार के बगैर ऐसे हमला कैसे सम्भव है? इन सवालों के सन्दर्भ में देखने व सोचने से स्पष्ट हो जाता है कि ये सब मामलों में भाजपा-कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। हमारी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इन हवाई हमलों की कड़ी निन्दा करती है, और मांग करते हैं कि ऐसे घटना की पुनरावृत्ति न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news