कोण्डागांव

स्कूल में दीवार पेंटिंग कार्यशाला
14-Apr-2023 9:42 PM
स्कूल में दीवार पेंटिंग कार्यशाला

कोंडागांव, 14 अप्रैल। नवाचारी शिक्षण समूह (पीएलसी) कोंडागांव द्वारा आज  प्राथमिक शाला ढ़ोलमंदरी में बालवाड़ी शाला योजना की बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए टीम के  शिक्षकों और बच्चों द्वारा फ्री हैंड वॉल पेंटिग कर प्रिंट रिच तैयार किया गया, जिससे विद्यालय सुंदर आकर्षक लगने के साथ बच्चों की स्तर में सुधार के लिए मदद मिलेगी।

इस कार्यशाला में शिक्षक नीरज ठाकुर शिवचरण साहू अरुण उईके  रामानंद मंडावी संस्था की शिक्षिका  किरण ठाकुर फलेंद्र सागर  संजय यादव रोहित नाग धनेश्वर दिलीप द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

शिवचरण साहू शिक्षक (पी एल सी) टीम इंद्रधनुष कोंडागांव का कहना है कि  हमारी टीम प्रतिवर्ष  सामुदायिक सहयोग के माध्यम से अवकाश के दिनों में  जिले के विद्यालयों में स्थानीय बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वॉल पेंटिग कार्यशाला का आयोजन कर रही है, जिससे बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभा को मंच मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news