कोण्डागांव

अंबेडकर जयंती पर निकाली संयुक्त रैली, किया पंचशील दीप प्रज्वलित
14-Apr-2023 9:43 PM
अंबेडकर जयंती पर निकाली संयुक्त रैली, किया पंचशील दीप प्रज्वलित

कोण्डागांव, 14 अप्रैल। सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक समाज जिला कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजित किया। 

इस संयुक्त कार्यक्रम के दौरान कोण्डागांव के विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, कलेक्टर दीपक सोनी, सामाजिक पदाधिकारी मुख्य रूप से नजर आए। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष पंचशील करके किया गया। वहीं न्यायालय परिसर के समक्ष सभा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ है।

भारतीय संविधान के संयोजक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह का आयोजन 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोर्ट परिसर के पास स्थित बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष पंचशील दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के जनों के माध्यम से संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय कोण्डागांव में रैली निकाली गई।
 
इसके बाद न्यायालय परिसर के ही समय सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश वासियों-देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हुए कहा कि, बाबा साहेब अंबेडकर जी का ही देन है कि आज हम सब इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुए। उनके ही प्रयास से सविधान में मौलिक अधिकार, देश में हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी, एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्यक और सामाजिक रुप से कैसे आगे बढ़े उनके लिए संविधान में प्रावधान किया गया। अगर वे प्रयास नहीं करते तो एक बड़ा वर्ग मुख्यधारा नहीं देख पाता। मैं उन्हें नमन करता हूं और करते हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करूंगा। इसी तरह कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जो प्रेरणा है देश के लिए जो उनकी सोच थी जो परिकल्पना थी हम सभी को उसे सार्थक करने के लिए कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने के लिए जीवन में प्रयास करें। उनके आदर्शों को पूरा करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। अपने जिले में एकता की मिसाल कायम करेंने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news