रायपुर

स्कूल सफाई कर्मियों ने पाटन में मनाई अंबेडकर जयंती
15-Apr-2023 7:33 PM
स्कूल सफाई कर्मियों ने पाटन में मनाई अंबेडकर जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी महासंघ के आव्हन पर आज मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अंबेडकर जयंती मनाई।   

स्कूल सफाई कर्मचारियों के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खांडेकर एवं संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि सभी जिलो का विधानसभा में मुख्यमंत्री भेट मुलाकात करने जा रहे हैं। फिर भी स्कूल सफाई कर्मचारियों को किए गए वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसलिए स्कूल सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के विधानसभा पाटन जाकर अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया। हजारों कर्मचारियों की सभा को सभी राजनीतिक पार्टियों ने उपस्थिति देकर संबोधित किया। दुर्ग के सांसद विजय बघेल, आम आदमी पार्टी जिला सचिव व कर्मचारी नेता विजय कुमार झा, आप पार्टी के नेता अजय वर्मा, श्रीमती रुकमणी साहू, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, जोगी कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप साहू, दुर्ग भाजपा अध्यक्ष, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष आशा रुकमणी चंद्राकर ने संबोधित करते हुए उनके मांगों का समर्थन किया। आंदोलनकारियों का पाटन में नेतृत्व श्रीमती छाया साहू, प्रवक्ता प्रदीप वर्मा, भीम कुमार पटेला, पुनेश्वर लहरें, सुख चरण साहू, श्याम सागर, दुलार कश्यप, आदि ने किया। विगत 12-15 वर्षों से प्रदेश के 40013 स्कूल सफाई कर्मचारी पूर्णकालिक न होने पर पुन: आगामी प्रांतव्यापी बैठक आयोजित कर आंदोलन को गति प्रदान करने तथा करो या मरो के अंतिम निर्णय तक संघर्ष करने का निर्णय लिया जावेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news