रायपुर

हेट पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस की नोटिस
15-Apr-2023 7:35 PM
हेट पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस की नोटिस

भ्रम आधारित सूचनाओं को शेयर करने पर हो सकती है जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 8 पदाधिकारियों को शुक्रवार को नोटिस जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भडकाऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में भाजपा नेताओं को नोटिस भेजा गया है. उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और ऐसी पोस्ट से संबंधित तथ्यात्मक बयान पेश करने के लिए कहा गया है। प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,  छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन,  व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता,  युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, मंडल युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रह शामिल हैं।

पुलिस की ओर से नोटिस भेजे जाने पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने ‘सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का’ दोहा कहते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार है, पुलिस भी कांग्रेस की है। कांग्रेसियों ने हेट स्पीच के लिए रिपोर्ट नहीं की है। निश्चित रूप से प्रशासन पुलिस प्रशासन पर दबाव है। भाजपा इससे घबराने वाली नहीं है हम जवाब देंगे। जवाब के लिए 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस करने से भडक़े प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी कहा हेट स्पीच का अगर कोई सरगना है तो स्वयं मुख्यमंत्री जी हैं कांग्रेस पार्टी के विधायक सरेआम मारपीट करते हैं, मंत्री बच्चों को अधिकारियों का कालर पकडऩे  की सलाह देते हैं अन्य विधायक खुलेआम धमकी चमकी करते हैं असल में मुख्यमंत्री जी को पीड़ा इस बात की है कि भाजपा द्वारा 50 लाख की  राशि की मांग करने के बाद मजबूरी में 10 लाख रुपए  स्व:भुनेश्वर साहू के परिवार को देने पड़े 10 जनपथ के अलावा वह कहीं पैसा देना नहीं चाहते भाजपा  अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ती रहेगी जितने केस करने है करे ।

कानून के तहत हो रही कार्रवाई-भूपेश

इन भाजपा नेताओं को पुलिस की नोटिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है जो समाज के सौहाद्र्रता खराब करने की कोशिश करेंगे उन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news