कोण्डागांव

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति में कोण्डागांव बस्तर संभाग में अव्वल
15-Apr-2023 10:03 PM
बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति में कोण्डागांव बस्तर संभाग में अव्वल

जिले के 77 सत्यापन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदनों का हो रहा सत्यापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 15 अप्रैल।
बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति में कोण्डागांव बस्तर संभाग में अव्वल है। जिले के 77 सत्यापन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन हो रहा है।

ज्ञात हो कि बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सहायता पहुंचाने प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई थी। जिसके लिए 1 अप्रैल से राज्य भर में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे एवं आवेदनों के सत्यापन हेतु सत्यापन केंद्रों की स्थापना भी की गई थी। जिसके तहत कोण्डागांव जिले में भी बेरोजगारी भत्ता आवेदन एवं सत्यापन हेतु वृहद स्तर पर अभियान कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। 

जिले भर से लगातार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिसकी स्वीकृति हेतु कलेक्टर के निर्देश पर विभिन्न स्तरों में आवेदनों की मॉनिटरिंग की जा रही है। आवेदनों के भौतिक सत्यापन हेतु जिलेभर में 77 सत्यापन केंद्रों की स्थापना की गई है। जहां विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों की नियुक्ति सत्यापन कार्यों में कर सत्यापन कार्यों को तेजी संपन्न कराया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि कोंडागांव जिला बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन सत्यापन में बस्तर संभाग में प्रथम तथा संपूर्ण राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है।

अब तक जिले में कुल 1145 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 461 को अनुशंसित तथा 304 को स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार जिले में 40.26 प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है वही 26.55 प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। कलेक्टर ने जिले में आवेदनों की स्वीकृति दर पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सत्यापन कार्यों में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और तीव्र गति से लक्षित सभी लोगों को स्वीकृति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने बताया कि जिले में कुल 44000 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता हेतु लक्षित किया गया है बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें। बेरोजगारी भत्ता सत्यापन के कार्य के लिए लगातार सत्यापन दलों द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक प्राप्त आवेदन को कम से कम समय में स्वीकृति प्रदान कर बेरोजगारी भत्ता दिलाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news