दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल को खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण क्षेत्र में मिला अवार्ड
17-Apr-2023 9:42 PM
एनएमडीसी किरंदुल को खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण क्षेत्र में मिला अवार्ड

  परियोजना को मिले 10 पुरस्कार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
किरंदुल, 17 अप्रैल।
रविवार को न्यूवोको (हृङ्कह्रष्टह्र) की मेजबानी में होटल सयाजी, रायपुर  में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के छटवे अंतिम दिवस समारोह 2022-23 में किरंदुल परियोजना को विभिन्न श्रेणियों में कुल 10 पुरस्कार प्राप्त हुए।

प्रथम पुरस्कार: सतत विकास-ए 2, वनरोपण-ए 2
द्वितीय पुरस्कार श्रेणीवार:  खनिज लाभकारी-ए1, प्रचार और प्रसार-ए1, सतत विकास-ए1, खनिज संरक्षण-ए1, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास-ए1, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास-ए2।

इसी तरह ओवरऑल ए2 श्रेणी में डिपोजिट 14 को प्रथम पुरस्कार एवं ओवरऑल ए1 में श्रेणी में ए2 डिपोजिट 14 एनएमजेड को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। निक्षेप 14 खानों के लिए ए2 केटेगरी मतलब प्रतिवर्ष 5एमटी तक की उत्पादन क्षमता का निष्पादन करना। वहीं 14 एनएमजेड और 11 खान पट्टे के लिए ए1 केटेगरी अर्थात प्रतिवर्ष 5एमटी से अधिक की उत्पादन क्षमता रखना।

पंकज कुलश्रेष्ठ, सीसीओएम, आईबीएम, नागपुर ने ओवरऑल प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किए जबकि  अभय अग्रवाल, सीओएम, आईबीएम, नागपुर और प्रेम प्रकाश, आरसीओएम, रायपुर ने श्रेणीवार पुरस्कार प्रदान किए। परियोजना की ओर से यह पुरस्कार संजय कुमार कोचर, महाप्रबंधक (खनन)/खान प्रबंधक, श्री रितायन गोस्वामी, सहा.महाप्रबंधक (भू-विज्ञान) और अवनीश शर्मा, सहा. महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किए। यहां यह बताना बहुत ही जरूरी है कि अब तक एनएमडीसी कंपनी/परियोजना को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसी कड़ी में किरंदुल परियोजना के मुकुट में एक और रत्न जुड़ गया है।

विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत मार्गदर्शन एवं एस.बी.सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) के कुशल नेतृत्व में परियोजना को ये 10 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक एवं बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने सभी को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news