सुकमा

समय सीमा पर काम न होने पर अधिकारी व ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई- कलेक्टर
17-Apr-2023 9:49 PM
समय सीमा पर काम न होने पर अधिकारी व ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई- कलेक्टर

सुकमा, 17 अप्रैल। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। आश्रम- छात्रावासों में हो निर्माण-कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्टर  हरिस.एस ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। 

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को विलंब न करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समय-सीमा के हिसाब से कार्य पूर्ण करने को कहा। 

कलेक्टर  हरिस.एस ने कार्य विलंब होने एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षाकाल के पहले निर्माण कार्यों को मई के अंतिम सप्ताह तक तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिससे आगामी सत्र की पढ़ाई में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जिला निर्माण समिति के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news