दन्तेवाड़ा

मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी
18-Apr-2023 3:29 PM
मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी

दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। सोमवार शाम को जिले के भांसी रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर आगे खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
कल  दंतेवाड़ा से किरंदुल मालगाड़ी जा रही थी। जिसमें  लौह अयस्क नहीं था। भांसी के रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425 के समीप शाम 6.45 बजे उक्त ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे रेल के डिब्बे को आंशिक क्षति पहुंची।

रात में ही मालगाड़ी रवाना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। जवानों की सुरक्षा में मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाया गया। रात्रि में ही मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।

तकनीकी हादसा -एएसपी
हादसे के विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राम कुमार बर्मन ने बताया कि उक्त हादसा तकनीकी कारणों से हुआ था। जिसमें किसी भी स्टाफ के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना का नक्सलियों से संबंध नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news