दन्तेवाड़ा

प्राथमिकता से करें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण- कलेक्टर
18-Apr-2023 9:23 PM
प्राथमिकता से करें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल।
जिला कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की गहन समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाए। 

कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत प्राप्त आनलाईन आवेदन और सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही बेरोजगारी भत्ता योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को जिले में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा की कोई भी पात्र हितग्राही योजनान्तर्गत लाभान्वित होने से छूटना नही चाहिये। कलेक्टर श्री नंदनवार ने रीपा योजना की भी समीक्षा की। जिले के अंतर्गत चिन्हित रीपा योजना अंतर्गत गौठान में किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। रीपा के मार्केट लिंकेज के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री नंदनवार ने गर्मियों को देखते हुए आम नागरिकों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभागों की समीक्षा करते हुऐ राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए मवेशियों के लिए उचित प्रबंधन व्यवस्था करने की बात कही। बैठक में चारों विकासखंड अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर, सुपोषण केंद्रों की भी जानकारी ली। समय सीमा के लंबित प्रकरणों को भी समय से निराकरण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर  संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news