कोण्डागांव

स्कूल में कब-बुलबुल टीम ने शुरू की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं
18-Apr-2023 9:29 PM
स्कूल में कब-बुलबुल टीम ने शुरू की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 अप्रैल।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव से संबंध शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा कब-बुलबुल टीम ने कब -मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में सोमवार से ग्रीष्मकालीन कक्षाएं प्राथमिक कक्षाओं के छात्र- छात्राओं के लिए (7 से 12 वर्ष आयु वर्ग ) शुभारंभ किया है।

कब- मास्टर पवन कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि समर क्लास का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्म कालिन  कक्षा संचालित कर विभिन्न गतिविधियों के द्वारा बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए उसे व्यस्त रखना तथा गृह कार्य के माध्यम से बच्चे घर पर ही  गतिविधियां संचालित करना सीखे।

आगे बताया कि इस समर क्लास में मुख्य रूप से सुलेख, अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान, गीत, डांस, चित्रकला, रंगोली, कागज के खिलौने बनाना, मृदा शिल्प का निर्माण ,कबाड़ से जुगाड़ से वस्तु निर्माण के अलावा कब- बुलबुल के विभिन्न खेल, गीत ,कब -ग्रीटिंग, प्रार्थना, झंडा गीत, फैंसी ड्रेस तथा राष्ट्रीय भावना जागृत करने हेतु ग्रीष्म काल में पशु पक्षी बचाओ अभियान, फैंसी ड्रेस एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित किय किए जा रहे हैं। सभी प्रतिभागियों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है यह कार्यक्रम प्रात: 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बतााय कि इस समर क्लास में ग्रामीण क्षेत्र के कोई भी प्रतिभागी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ।तथा 15 दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा एवं समर क्लास के अंतिम दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ समर क्लास का समापन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news