सुकमा

जिम्मेदारी के साथ काम करें अफसर- लखमा
19-Apr-2023 3:29 PM
जिम्मेदारी के साथ काम करें अफसर- लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 अप्रैल।
जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। लगातार इनकी मानिटरिंग करें। यह बातें मंगलवार को उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न विभागों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर प्राथमिकता से काम करने को कहा। आगामी शिक्षण सत्र के पूर्व आश्रम, छात्रावास और सेजेस स्कूलों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के साथ ही आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ देने को कहा। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करा रहा है। जिससे वंचित वर्ग सरकार के योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। प्रशासन  को सरकार के योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करने को कहा। दुरुस्त पहुंचहीन गांव में शासकीय राशन दुकानों में वर्षाकाल के पूर्व राशन पहुंचाने को कहा। आगामी खरीफ फसल हेतु कृषि विभाग को खाद-बीज किसानों के मांग के अनुरूप पहले से ही भण्डारण करने को कहा।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पीएचई, पी.डब्ल्यू डी., सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं व निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री लखमा ने सभी विभाग के अधिकारियों से महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली। मंत्री ने जनता से जुड़ी योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार के कोताही नहीं बरतने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है़। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की आएगी।

कृषकों से सतत सम्पर्क बनाए रखें
मंत्री ने उद्यानिकी विभाग को बाड़ी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को बीज, खाद इत्यादि की वितरण की सुगमता से व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिए तथा कृषकों से सतत सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा। वहीं सडक़, तालाब और भूमि समतलीकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री मे खरीफ क्षेत्राच्छादन व लक्ष्य की जानकारी प्राप्त कीऔर रबी फसल को बढ़ावा देने की बात कही। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अति शीघ्र धान उठाव के कार्य वर्षाकाल के पूर्व पूर्ण करने को कहा।

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने निर्माण कार्य और जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। ग्रीष्म ऋ तु में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए जल जीवन मिशन और क्रेडा विभाग को गुणवत्तापूर्व कार्य करने को कहा।

समीक्षा बैठक में  हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा,  बोड्डू राजा उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा,  जगन्नाथ राजू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर  हरिश एस जिला पंचायत सीईओ  डीएन कश्यप, एसपी  सुनील शर्मा, वनमंण्डल अधिकारी थेजेस.एस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news