बलौदा बाजार

भाटापारा व सिमगा के छूटे गांवों में कांसादान जारी
20-Apr-2023 10:03 PM
भाटापारा व सिमगा के छूटे गांवों में कांसादान जारी

भाटापारा, 20 अप्रैल। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना व सर्व आदिवासी समाज द्वारा रायपुर के बूढातालाब में सबसे बड़े बूढ़ादेव की मूर्ति निर्माण व स्थापना हेतु प्रदेश के प्रत्येक गाँव से आमलोगों से कांसादान एकत्र करने के लिए बूढ़ादेव रथयात्रा का 25 फरवरी  से 08 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। पूरे प्रदेश में इस यात्रा के माध्यम से 40 हजार किलो कांसा पीतल तांबा व कुछ मात्रा में चांदी व सोने का दान एकत्र किया गया, जिसे 08 अप्रैल को रायपुर के आउटडोर स्टेडियम मे प्रदर्शित कर देवठाना में समर्पित कर मूर्तिकार को निर्माण के लिये सौंपा गया था।

बूढ़ादेव यात्रा-कांसादान के लिए बलौदाबाजार भाटापारा जिले में दो रथ के माध्यम से कांसादान एकत्र किया गया।

इस दौरान भाटापारा व सिमगा ब्लाक के बहुत से गाँव छूट गये थे, जहां समयाभाव के कारण रथ नहीं पहुंच पाया था, उन गाँव के लोगों द्वारा लगातार मांग पर पुन: 18 अप्रैल से 02 मई तक 15 दिनों के लिए रथ यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

जिला संयोजक सुरेंद्र यदु व अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने छूटे गाँव के लोगों से अपील कर सिमगा ब्लाक अध्यक्ष सनत यदु (8770098461 ) व भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा (9754075676) से संम्पर्क कर यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news