बीजापुर

अंगना म शिक्षा के तहत मेले का आयोजन
26-Apr-2023 4:17 PM
अंगना म शिक्षा के तहत  मेले का आयोजन

प्राथमिक शाला के बच्चे, माताएँ व शिक्षक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 अप्रैल। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संकुल कार्यालय चेरपाल के प्रांगण में संयुक्त रूप से संकुल चेरपाल,पदेड़ा, रेड्डी व गंगालूर में गंगालूर,गोंगला, तोडक़ा, बुरजी, पुसनार, पीडिय़ा के प्राथमिक शालाओं से आए माताओं व बच्चों की उपस्थिति में अंगना म शिक्षा 3.0 मेला का आयोजन किया गया।

इस मेले में नौ काउंटर बनाकर अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से नोडल शिक्षिकाओं व काउंटर प्रभारियों द्वारा संतुलन बनाना, रंग पहचान, छोटा-बड़ा पहचान, गिनना सिखाया गया।

मेले में माताओं को बारी- बारी से सभी काउंटरों का अवलोकन कराया गया व ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को इस तरह की गतिविधियों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई से जोडक़र रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कार्यालय समग्र शिक्षा से महेश राजपूत(ष्ठक्करू), संकुल प्राचार्य शरद सोनवानी, हर्षवर्धन शर्मा, संकुल समन्वयक राजेश सिंह,किरण कावरे, रमन झा, सुधीर नाग, रूप साय सोने, आयतु ताती, नवल यादव, कवल यादव, प्रधान अध्यापक पालदेव हनमैया,बी.आर.अमांद,नोडल शिक्षक सरोजनी सिंह, सरोजनी ठाकुर, सुनीता सरकार, अनामिका राव, पूनम वासम, ललिता दर्रो, संगीता नाग, मीरा बग्गा, दिव्य रजनी टोप्पो, राजेश शाह, मोहसिन खान, संजय साहू, डेविड कुमार, रितेश सेमल, राजकुमार झाड़ी व समस्त संकुल के प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news