बीजापुर

उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 20.12 करोड़ स्वीकृत
27-Apr-2023 3:25 PM
उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 20.12 करोड़ स्वीकृत

  करीब 30 गांव के लोगों को मिलेगा लाभ  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। 
विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयासों की बदौलत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात मिली है। इस बार यह सौगात कुम्हीगुड़ा, बचेडी, भाठासोरही मार्ग पर शिवनाथ नदी के ऊपर 20 करोड़ 12 लाख 59 हजार के उच्च स्तरीय पुल निर्माण के रूप में मिली है।

इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से जहां 25-30 गांवों को सीधा लाभ होगा। वहीं इस क्षेत्रवासियों को तहसील मुख्यालय बेरला जाने के लिए तय करने वाली दूरी 30 किलोमीटर अब मात्र 10 से 15 किमी के बीच रह जाएगी। वहीं दुर्ग की दूरी भी 15 से 20 किमी कम हो जाएगी। साथ ही साथ इस मार्ग से होकर राजधानी रायपुर जाने में लगभग 25 किमी की कमी आएगी।

पुल निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो सकेगा। जिसका सीधा प्रभाव इस क्षेत्र के व्यापार-व्यवसाय पर पड़ेगा। विधायक ने इस पुल की स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे, लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।

पुल निर्माण से क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास, दूरी घटेगी  
कुम्हीगुड़ा से भाठासोरही के बीच शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। तहसील मुख्यालय जाने के लिए लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। वहीं राजधानी जाने के लिए लगभग 80 किमी की दूरी का सफर करना पड़ता था। बेमेतरा विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके प्रयास से यह सौगात प्राप्त हुई है। इस पुल के निर्माण से आने वाले समय में क्षेत्र में आर्थिक विकास भी होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news