कोण्डागांव

लक्ष्य कोचिंग के 5 बच्चों ने जेईई मेंस परीक्षा में लहराया परचम
30-Apr-2023 9:20 PM
लक्ष्य कोचिंग के 5 बच्चों ने जेईई मेंस परीक्षा में लहराया परचम

उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया जिले का नाम रौशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 अप्रैल।
कोण्डागांव जिले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित लक्ष्य कोचिंग के पांच बच्चों ने जेईई मेंस 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। जेईई मेंस 2023 में लक्ष्य कोचिंग के विद्यार्थी आशीष कुमार, कैलाश कुमार मरकाम, मुस्कान उसेंडी, सोनूलाल कश्यप एवं विशाल सुजान ने अच्छे अंक के साथ क्वालिफाई किया। इससे अब ये छात्र एन.आई.टी. एवं आई.आई.आई.टी. में प्रवेश ले सकते हंै तथा आई.आई.टी. एडवांस परीक्षा दे सकते हंै, जो 4 जून को होना निर्धारित है।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव जिला कार्यालय के निकट अनुसूचित वर्ग, बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 12वीं के उपरांत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के विशेष प्रयासों से  नि:शुल्क आवासीय लक्ष्य कोचिंग खनिज न्यास निधि मद से अक्टूबर माह में शुरू किया गया था। इस हेतु बच्चों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी गुरूकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट सीकर राजस्थान को दी गयी। इस संस्थान में बच्चों को बड़े बड़े शहरों के उत्कृष्ठ संस्थानों के समान शिक्षा दिलाई जा रही हैं। 

इस कोचिंग के कार्यों का नियमित निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल द्वारा की जाती है। इस कोचिंग के बच्चों की समस्याओं को हल करने तथा उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य नोडल अधिकारी शिवलाल शर्मा द्वारा किया  जा रहा है। जिसका परिणाम है कि 06 महीनों में ही बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है। इस संबंध में कोण्डागांव जिला प्रशासन, सभी अधिकारियों द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई भी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news