बालोद

विशेष अनुमति से 10वीं की परीक्षा दिलाई, 12 बरस नरगिस को 90 फीसदी
11-May-2023 4:34 PM
विशेष अनुमति से 10वीं की परीक्षा दिलाई, 12 बरस नरगिस को 90 फीसदी

शिव जायसवाल 
बालोद, 11 मई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
कहते हैं जिनके हौसले बुलंद हो, वे हर मुश्किल से मुश्किल काम कर लेते हैं, कुछ ऐसा ही काम बालोद जिले की बिटिया नरगिस ने किया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे वाली छठवीं की छात्रा नरगिस ने दसवीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।

घुमका गांव में रहने वाले फिरोज खान की बेटी नरगिस खान महज 12 साल की हैं। कोरोना काल में 6वीं की पढ़ाई के दौरान उसे महसूस हुआ कि वो उच्च स्तर का एक्जाम निकाल सकती हैं। उसने माता-पिता के सामने अपनी बात रखी और अपनी बेटी के सपने को पूरा करने पिता ने अधिकारियों से संपर्क के चक्कर लगाए।

प्रशासन ने सुनी पिता की गुहार
जिला प्रशासन ने पिता की बात सुनी और बच्ची का आईक्यू टेस्ट कराया। टेस्ट में सफल रहने के बाद बच्ची को 6 के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा दिलाने की अनुमति भी मिल गई। इसके बाद नरगिस ने रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई शुरू की और नतीजा बुधवार को सामने आया कि बच्ची ने 543 अंक 90.5 फीसदी ले अपने सपने को साकार किया।

यूपीएससी क्लियर करने का सपना
नरगिस का सपना है कि वो सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करे। नरगिस के पिता और माता खेती का काम करते हैं, और अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

 अपनी बेटी की उपलब्धि पर गदगद फिरोज खान उसे मौका देने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, डीईओ के साथ अन्य अधिकारियों के प्रति आभार जताते हैं। वे कहते हैं कि जिनकी भी बेटियां पढऩा चाहती हैं, उनके परिजनों को आगे आकर उनके साथ खड़ा रहना चाहिए, जिससे बेटियां आगे बढ़ सके. हमारी बेटी की सफलता से हम काफी खुश हैं।

कलेक्टर ने जताया गर्व
नरगिस की सफलता पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि नरगिस का आईक्यू टेस्ट कराकर विशेष परमिशन से 10वीं की परीक्षा दिलाई गई। नरगिस न केवल फस्र्ट डिवीजन आई, बल्कि नरगिस 90 फीसदी अंक लाई, जो बड़े गर्व की बात है। मैं उनको और उनके परिवार को बधाई देता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news