सुकमा

आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हिंसात्मक गतिविधियों का विरोध करें-पुलिस की अपील
13-May-2023 7:56 PM
 आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हिंसात्मक गतिविधियों का विरोध करें-पुलिस की अपील

नक्सलियों द्वारा जारी फर्जी विज्ञप्ति और भ्रामक प्रचार का खण्डन

सुकमा, 13 मई। पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा जारी फर्जी विज्ञप्ति और भ्रामक प्रचार का खण्डन किया है।

पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 8 मई 2023 को भेज्जी थाना के दंतेसपुरम के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये ईनामी माओवादी नक्सल कमांडर मडक़म एररा और गोलापल्ली एलओएस सदस्य पोडिय़ामी भीमे के शवों का माननीय उच्चतम न्यायालय, एनएचआरसी गाइडलाइन एवं अन्य संबंधित नियमों का पालन करते हुए जि़ला अस्पताल सुकमा में मेडिकल ऑफिसर के द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पोस्टमॉर्टम संपादित किया गया था । इसके बाद पोस्टमोर्टम क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए शवों को मडक़म एररा के पिता मडक़म कोसा और दंतेसपुरम से आये उनके परिवार जनों के सुपुर्द गवाहों की उपस्थिति में सुपुर्दगीनामा के माध्यम से किया गया था। शवों को उनके परिवारजन वाहन के माध्यम से अपने साथ ले गये थे और अपने रीति रिवाजों से उन्होंने शवों का अंतिम संस्कार किया।

पुलिस ने उनके किसी परिवारजन को गिरफ़्तार या हिरासत में नहीं लिया था , ये माओवादियों द्वारा फैलाया जा रहा कोरा झूठ है। स्थानीय युवक युवतियों को दिग्भ्रमित करके नक्सली संगठन में ज़बरदस्ती शामिल करना और मारे जाने पर उनके परिवार को कोई सहायता या जवाब न देना पड़े, इसके लिए माओवादी संगठन इस तरह का झूठा प्रचार करते रहते हैं। पुलिस ने अपील की है कि नक्सलियों की आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हिंसात्मक गतिविधियों का सभी खंडन और विरोध करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news