बालोद

नकली जेवर दे ठगी, यूपी के 5 बंदी
17-May-2023 2:53 PM
नकली जेवर दे ठगी, यूपी के 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 मई।
नकली चांदी देकर ठगी मामले में बालोद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल बालोद नगर के हलधर चौंक स्थित गंगा मैया ज्वेलर्स में 15 मई को दोपहर लगभग 11.30 बजे प्रार्थी में 4 आदमी और 2 औरत आये जिनमे से एक औरत अपने साथ 3-4 साल का बच्चा रखी थी। उनमें से एक आदमी अपना नाम रामजी पिता छोटलाल निवासी हीरापुर का रहने वाला बताकर अपनी दो बहन को गिफ्ट देने के लिए चांदी का सामान दिखाने की बात कहने लगा। जिसके बाद 25 हजार 775 रुपये की चांदी की दो थाली को 30 हजार 135 रुपये के पायजेब बदले में दिया और बचत रकम 4360 रू नगद दिया। जब ज्वेलरी संचालन ने पायजेब की जांच की तो वह नकली निकली। जिसके बाद बालोद थाने में पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उसी दिन शाम लगभग शाम 6 बजे अर्जुन्दा के अमित ज्वेलरी में जाकर इसी तरह से चालाकी करने की कोशिश की। लेकिन इस बार उनकी चालाकी काम नहीं आई और तत्काल अर्जुन्दा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची और पायजेब की जांच की तो वह नकली पाई गई। जिसके बाद अर्जुन्दा पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर बालोद थाने में छोड़ दिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर वह सभी एक ही परिवार के सदस्य होना बताया जो इसी तरह नकली सोना चांदी से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो जोड़ी नकली चांदी का पाजेब वजनी, 35 चांदी का पतला नकली पायल, 2 असली चांदी की नई थाली, 1 जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा, एक जोड़ी असली चांदी का पायल जब्त किया। मामले में उत्तरप्रदेश के रहने वाले रामजी सोनी, बाबूलाल सोनी, दाता सोनी, कंचन सोनी और राजकुमारी सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news