कोण्डागांव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौठानों की पोल खोली
22-May-2023 1:38 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौठानों की पोल खोली

कहा- गोबर खरीदी की घोटालों की अब तक नहीं हुई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 मई। चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत कोण्डागांव जामपदर स्थित गोठान पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोठानों का पोल खोला। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएमओ सिदार के समय हुए गोबर खरीदी की घोटालों की अब तक जांच नहीं हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि यहां के गोठान में खाद के नाम पर मात्र मिट्टी बांटा जा रहा है एवं पूरे गोठनों में मात्र तीन चार गाय ही दिखाई दे रहे है, जबकि गोठान के बाहर देखा जाए तो गोठान में जितने मवेशी है उससे कई ज्यादा मवेशी गोठान के बाहर दिख रहे हैं, गोठान के  नाम पर मात्र भ्रष्टाचार हो रहा है। चलबो गोठान खोलबो पोल यह कार्यक्रम पूरे जिले के 10 मंडलों के सभी गोठानों में कार्यक्रम किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 20 मई से शुरू हो चुका है, जो 25 मई तक चलेगा।

नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब गोठानों में गोबर खरीदी बंद था, तब पूर्व नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार के संरक्षण में एक हितग्राही के नाम से 10 लाख 89 हजार का भुगतान किया गया, जबकि ये दो गाय के गोबर का भुगतान था, खाद के नाम पर मात्र मिट्टी बांटा जा रहा है तथा खाद के बोरे में न किसी प्रकार का वजन की संख्या लिखा गया है यहां की सरकार पूर्ण रूप से गोठान के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है।

इस आंदोलन में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जसकेतू उसेंडी,लक्ष्मी ध्रुव,जितेंद्र सुराना,जैनेंद्र ठाकुर,कुलवंत चहल, पोल्टू चौधरी,ललित देवांगन,बंटी नाग,रौनक पटेल,भरत चक्रधारी,संतोष नाग, सोनामणी पोयाम,नानू सेन,अविनाश सोरी,सखाराम कोर्राम एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news