कोण्डागांव

आत्मानंद विद्यालय में समर कैंप का रंगारंग समापन
22-May-2023 9:24 PM
आत्मानंद विद्यालय में समर कैंप का रंगारंग समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 22 मई।
शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में संचालित समर कैम्प के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, पार्षद तरुण गोलछा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। 

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए समर कैंप के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाकर प्रदर्शन किया गया वहीं शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत कला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अतिथियों द्वारा बच्चों की कलाओं का मुआयना करते हुए सभी को बधाइयां दी और सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

ज्ञात हो कि जिले के सभी आत्मानंद स्कूलों में 05 से 20 मई तक बच्चों की गर्मी छुट्टियां के दौरान उन्हें विभिन्न कौशलों से अवगत कराने हेतु समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 8 प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया। जिससे बच्चे गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने हुनर को निखार कर विभिन्न कलाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।

 इस कैम्प में 200 से अधिक बच्चों ने डांस, पेंटिंग, तबला, शिल्प, कटाई, चित्रकला, शिल्प खिलौने, नैतिक शिक्षा जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news