कोण्डागांव

महीनों से जनपद पंचायत सीईओ छुट्टी में आक्रोशित जनप्रतिनिधि पहुंचे एसडीएम दफ्तर
22-May-2023 9:25 PM
महीनों से जनपद पंचायत सीईओ छुट्टी में आक्रोशित जनप्रतिनिधि पहुंचे एसडीएम दफ्तर

तीन दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 22 मई।
केशकाल जनपद पंचायत में पिछले डेढ़ महीने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अवकाश में होने के कारण एवं कार्यालय में कुछ कर्मचारियों की कमी के कारण जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में होने वाले अनेक शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए सोमवार को जनपद पंचायत केशकाल के सभाकक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम व सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मरकाम की मौजूदगी में क्षेत्र के सभी सरपंचों की बैठक आहुत की गई थी। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत में पदस्थ 2 सहायक ग्रेड 2 के अधिकारियों के कार्यों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने असंतोष जाहिर किया। साथ ही अन्य विभिन्न मुद्दों चर्चा करने के पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना करवाने का आग्रह किया है।
 
इस संबंध में सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मरकाम ने बताया कि पिछले 2 महीने से जनपद सीईओ के.एल फाफा अवकाश पर हैं। ऐसे में जनपद पंचायत के अनेकों कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के अधिकारी दिव्या तिवारी एवं बुधमल सिंह मांझी पदस्थ हैं, लेकिन इनका कार्य संतोषप्रद नहीं है। जिसके कारण जनपद पंचायत का कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहा है तथा जनपद पंचायत केशकाल अंतर्गत वर्तमान में एक ही उपअभियंता राजीव सिंह ही पदस्थ है। जबकि जनपद पंचायत केशकाल में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 69 है, जिससे समयावधि के भीतर निर्माण कार्यों का ले-आउट, भौतिक सत्यापन, मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। 

ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जनपद सीईओ की पदस्थापना कर अन्य पदों पर भी उचित कार्रवाई की जाए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news