कोण्डागांव

जैन संघटना की जिलाध्यक्ष ने किया रक्तदान
22-May-2023 9:52 PM
जैन संघटना की जिलाध्यक्ष ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 मई।
मरीज को बी नेगेटिव रक्त नहीं मिलने की बात सुनकर स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर भारतीय जैन संघटना की जिला अध्यक्ष पूजा गोलछा ने  रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि भारतीय जैन संघटना कोंडागांव के द्वारा कुछ दिन पहले रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, तब  जिला अध्यक्ष पूजा गोलछा ने बढ़-चढक़र महिलाओं को रक्तदान करवाया था और खुद भी अपना रक्त देने के लिए तैयार रहीं, लेकिन जब रक्त जांच करवाया, तब रिपोर्ट में बी निगेटिव रक्त जांच में आया तो जिला अस्पताल की टीम के द्वारा बी निगेटिव रक्त होने के कारण मना कर कहा कि रक्त अभी काम नहीं आएगा क्योंकि नेगेटिव रक्त बहुत कम लोगों का होता है। अगर हम निकाल भी लेंगे तो भी जरूरत मंद मरीज नहीं आयेंगे तो बी निगेटिव रक्त काम नहीं आएगा और फिर आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरत मंद मरीज के काम नहीं आने से बेकार हो जाएगा, तब पूजा गोलछा ने कहा था कि जब भी किसी भी जरूरतमंद मरीज को रक्त की ज़रूरत पड़े तो मैं अपना रक्तदान करना चाहती हूं। मुझे आप ख़बर करना मैं आ जाऊंगी।

आज बड़े डोंगर के भंडारवंडी की दमयंती नेताम को प्रसव के समय रक्त की ज़रूरत थी। अस्पताल से फोन आते ही तुरंत अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किया। जैन समाज ने पूजा की सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज सेवा में हमेशा ही आगे रहा है और आपने ज़रूरत मंद महिला को आज बी निगेटिव रक्त दान कर समाज का गौरव बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news