बालोद

धरने पर बैठी महिला पहलवानों को सीटू का समर्थन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
22-May-2023 10:51 PM
धरने पर बैठी महिला पहलवानों को सीटू  का समर्थन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 मई।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी एवं महिला पहलवानों के साथ किए गए यौन उत्पीडऩ एवं अत्याचार के खिलाफ लंबे समय से धरने पर बैठी महिला पहलवानों के आंदोलन को  समर्थन देने और एकजुटता प्रदर्शित करने हेतु देश में सीटू यूनियन द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इसी कड़ी में दल्लीराजहरा में भी हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के सामने यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया।   केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण एवं अपराध संरक्षण रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी बृजभूषण  सिंह और संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। 

इस अवसर पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय महिला पहलवानों के साथ भाजपा सांसद ने जो भी किया है वह घृणित अपराध की श्रेणी में आता है। आश्चर्य की बात यह है इन महिला पहलवानों द्वारा लगातार गुहार लगाने के बावजूद आरोपी पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई थी, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
..इस प्रकरण में एक नाबालिग महिला पहलवान के रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। फिर भी बृजभूषण और संदीप सिंह को केंद्र सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण दिल्ली पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर रही है, जबकि ऐसे मामलों में तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान है। आरोपी को इस तरह खुली छूट देकर बचाव के साधन तैयार करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जो बेहद शर्म की बात है कि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली केंद्र सरकार आज बेटियों का अपमान और उनकी इज्जत आबरू उछालने वाले अपने ही सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसलिए आज पूरा देश इन महिला पहलवानों के समर्थन में खड़ा है।

वहीं यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन अकेले कुछ पहलवानों का नहीं है, बल्कि देश के समस्त लोग इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के आंदोलन के साथ है, आवश्यकता पडऩे पर हम दिल्ली जाकर भी इनके आंदोलनों को उसी तरह का समर्थन देंगे। जिस तरह से किसान आंदोलन को पूरे देश के लोगों ने समर्थन दिया था उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी स्पष्ट दिखाई दे रही है देश के लोगों को आंख खोलकर देखना चाहिए कि उनकी बहन बेटियों के साथ सरकार के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं ।    राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है, कि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह और संदीप सिंह को कानून के प्रावधानों के मुताबिक तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news