कोण्डागांव

केशकाल विधायक निवास पर कल से विस स्तरीय छ: दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला
22-May-2023 10:55 PM
केशकाल विधायक निवास पर कल से विस स्तरीय छ: दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला

केशकाल,  22 मई।  छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा 23 से 28 मई तक अपने केशकाल स्थित निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाले ग्राम पटेल, पुजारी, मांझी, चालकी, ग्राम कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं तथा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए जमीनी स्तर पर उनकी भूमिका के संबंध में परिचर्चा के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में विधायक संतराम नेताम ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त सभी कर्मचारी एवं ग्राम के प्रमुख जन जो कि गांव के विकास तथा प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके द्वारा ही शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को  जन-जन तक पहुंचाई जाती है, इसलिए इनकी कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें सभी को क्षमतावर्धन के साथ बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
 
इस कार्यक्रम के अंत में सभी का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया जावेगा ताकि भविष्य में भी वे सभी सरकार का अंग बन कर पूरी तत्परता  के साथ जनहित से जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस प्रशिक्षण में केशकाल विधानसभा के तीनों विकासखंड से लोग शामिल होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news