कोण्डागांव

केशकाल विस के 200 से अधिक ग्राम पटेलों का सम्मान
23-May-2023 9:06 PM
केशकाल विस के 200 से अधिक  ग्राम पटेलों का सम्मान

विधायक निवास में एक दिनी प्रशिक्षण-सम्मान समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 23 मई।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास में ग्राम पटेलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर, केशकाल और फरसगांव विकासखंड के 200 से अधिक ग्राम पटेल विधायक निवास पहुँचे। 

सर्वप्रथम, विधायक संतराम नेताम की अगुवाई में मंगल भवन से समस्त ग्राम पटेलों का बस्तर के पारंपरिक मांदरी नृत्य, राउत नाचा के साथ जोरदार आतिशबाजी करते हुए विधायक निवास के समक्ष पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम स्थल पर सभी पटेलों से उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा पटेलों के हित में कई सराहनीय निर्णय लिए गए है। समस्त पटेलों को 3000 रुपए मानदेय देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्राम पटेल अहम भूमिका निभाते हैं। वह गांव-गांव में देवी-देवताओं, प्रशासन, पुलिस के अंग के रूप में कार्य करते हैं। ऐसे में उनके समाजहित में किये गए कार्यों की सराहना एवं सम्मान आवश्यक है कि कार्यशाला के माध्यम से सभी को प्रोत्साहित कर सम्मान किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी। इस कार्यशाला में पटेलों ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन भी दिए। जिसे विधायक  संतराम नेताम द्वारा सभी आवेदनों को यथाशीघ्र निराकृत किये जाने का आश्वासन भी दिया गया। 

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी सहित जनप्रतिनिधि धन्नूराम मरकाम, विजय लांगड़े, रामकुमार कश्यप, हेमलाल वट्टी, हीरालाल नेताम, दानिराम सलाम, अरुण अग्निहोत्री, ज्ञानदास कोर्राम, कमलेश ठाकुर, नरेंद्र जैन, श्रीपाल कटारिया, मनोज तिवारी समेत जनपद सदस्यगण, सरपंचगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news