बालोद

सीखबो, खेलबो, जीतबो, प्रशिक्षण शिविर
24-May-2023 1:42 PM
सीखबो, खेलबो, जीतबो, प्रशिक्षण शिविर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 मई। जिला प्रशासन बालोद खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिखली स्थित खेल मैदान में 15 मई से प्रारंभ हो चुका है।

इस मैदान पर फुटबाल, बाक्सिंग, व एथलेटिक्स का अभ्यास प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा  कराया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चो में पारंपरिक खेल के बारीकियों को सिखाने के लिए सीखबो, खेलबो, जीतबो के तहत प्रशिक्षण शिविर पूरे ब्लाक में लगाया गया है।

विकास खण्ड डौण्डी के पुलिस मैदान व खेल मैदान चिखली मे अभ्यास चलाया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर व जिला खेल समन्वयक सपन जेना के कुशल मार्गदर्शन मे चिखली खेल मैदान पर टामिन साहू, जगप्रीत संधु, व चन्द्रशेखर पवार सुबह 6 बजे से बच्चो को वार्मअप, व्यायाम, फुटबाल के जगलिंग, हाइनी एक्सन, ड्रिबलिंग, फुटवर्क , शूटिंग व टो टच एवं बाक्सिंग मे फुटवर्क, पंचिग, बचने व मारने के तरीको को बताया जा रहा है।

खेल सामाग्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद द्वारा दिया गया है साथ ही बच्चों को अभ्यास के बाद चना, गुड भी प्रदान किया जा रहा है। बच्चे उत्साहित होकर इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे है ताकि आने वाले समय मे स्कूल खेल प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल को दिखाकर अपना चयन राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के कर सकेंगे। महीने भर चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 53 बच्चे भाग ले रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news