रायगढ़

शराब दुकानों में नहीं लिये जा रहे 2 हजार के नोट
24-May-2023 6:16 PM
शराब दुकानों में नहीं लिये जा रहे 2 हजार के नोट

  अधिकारी का हवाला देकर सेल्समेन काट रहे कन्नी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 मई।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार के नोट चलन में नहीं होने की घोषणा के बाद मंगलवार से बैंकों में नोटों को बदलने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शहर के शराब दुकानों में भी आबकारी विभाग के अधिकारियों की दिशा निर्देश के तहत सेल्समेनों  द्वारा भी 2 हजार का नोट लेने से मना किया जा रहा है।
  
2 हजार रूपये का नोट 30 सितंबर तक पूरी तरह बंद होने की घोषणा के बाद बड़े व्यापारियों सहित टैक्स न पटाते हुए दो हजार के बड़े नोटों को दबाकर बैठने वालों के बीच हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है। आनन-फानन में लोग बैंक पहुंचकर अपना नोट बदलने वाले में लगे है और बैंकों में इन दिनों अच्छी खासी भीड़ भी देखी जा रही है। साथ ही साथ शहर के शराब दुकानों में आबकारी विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शराब दुकान के सेल्समेन 2 हजार के नोट लेने पर साफ मना कर दिया जा रहा है।

शहर के एक युवा सुजीत सहित अन्य लोगों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम शहर के हेलू कालानी चौक में स्थित शराब दुकान में शराब लेने पहुंचा जहां उसके द्वारा सेल्समेन को 2 हजार का नोट देकर शराब की मांग की गई, परंतु शराब दुकान के सेल्समेन के द्वारा उसे यह कहकर 2 हजार का नोट लेने से मना कर दिया गया कि साहब 2 हजार का नोट लेने से मना किये हैं। दो हजार के नोट का चयन 30 सितंबर तक जारी किया गया है, इसके बावजूद आबकारी शराब दुकानों में दो हजार का नोट लेना बंद कर दिया गया है।
  
कई बैंकों में नियम कानून दरकिनार, ग्राहक हो रहे परेशान
कहा गया है कि 2 हजार के 10 नोट 20 हजार तक बैंक में आसानी से बदली कराए जा सकते है बिना किसी आईडी या फर्म भरे पर बैंकों में बदली नहीं किया जा रहा है अभी स्टेट बैंक,यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक और भी कई बैंक में बदली नहीं किया गया। वे आईडी की मांग कर रहे है। वहीं दोपहर बाद ग्रामीण बैंक में लिया है पर 10 नोट के लिए आधार कार्ड की कॉपी ली गयी सभी नोट के सीरियल नंबर नोट किया गया जो व्यक्ति बदली कराने गया था, उसका मोबाइल नंबर लिया गया और कहा गया कोई दिक्कत हुई तो आप को बुलाएंगे उसके बाद बदली हुआ। ग्राहकों का कहना है कि अकाउंट में जमा कर सकते है, पर बदली में आईडी का नाटक हो रहा। केवल स्टेट बैंक में बाकी सभी बैंकों में फार्म और आईडी लगेगी केवल स्टेट बैंक छूट दिया है ये सुनने में आ रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news