कोण्डागांव

विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों के कारगर क्रियान्वयन पर बल
24-May-2023 8:53 PM
विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों के कारगर क्रियान्वयन पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 मई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों के कारगर क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने के लिए व्यापक पहल किया जाए। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से धरातल पर सकारात्मक बदलाव परिलक्षित हो, इस ओर ध्यान केन्द्रीत किया जाए।  श्री सोनी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाओं के क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए इस दिशा में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्यों में अद्यतन प्रगति लाये जाने कहा, वहीं अन्य विकास कार्यों को समन्वय के साथ सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री सोनी ने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, वनाधिकार पट्टे प्रदाय, गोधन न्याय योजना ईत्यादि के क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद रूपातंरण निर्धारित अनुपात में सुनिश्चित किया जाये। गौठान समितियों को सक्रिय रखकर विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों में समुदाय की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करें। गौठान मित्रों के जरिये गौठानों में पशुओं की देखभाल सुनिश्चित किया जाये। उन्होने गौठानों का नियमित रूप से भ्रमण कर आजीविकामूलक गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए महिला स्व-सहायता समूहों एवं ग्रामीणों को प्रोत्साहित किये जाने कहा। वहीं नोडल अधिकारियों को गौठानों का भ्रमण कर पैरा-चारे की उपलब्धता, गोबर की नियमित खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन, आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन ईत्यादि का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। 

श्री सोनी ने गोबर पेंट इकाई से उत्पादित गोबर पेंट का उपयोग स्कूल, आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य शासकीय भवनों की पुताई के लिए किये जाने कहा। उन्होने इस दिशा में सभी निर्माण एजेंसीज को आवश्यकता के अनुरूप पेंट का क्रय गोबर पेंट इकाई से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौमूत्र से उत्पादित कीटनाशक एवं फसल वृद्धिवर्धक का उपयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों, मुख्यमंत्री जनचौपाल के आवेदन पत्रों के निराकरण, कलेक्टर जनदर्शन सहित मावा कोंडानार एवं संपर्क केन्द्र के आवेदन पत्रों के निराकरण ईत्यादि की बिन्दुवॉर समीक्षा की गयी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेमप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news