कोण्डागांव

मरकाम ने 83 ग्रामीणों को बांटे वनाधिकार पट्टे
24-May-2023 9:01 PM
मरकाम ने 83 ग्रामीणों को बांटे वनाधिकार पट्टे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 मई।
विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने मंगलवार को कोण्डागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेवता, खडक़ा एवं बफना में 83 पात्र ग्रामीणों को व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान करते हुए उन्हें उन्नत खेती किसानी करने की समझाईश दी।

 इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से मिलकर सभी को वन अधिकार प्राप्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा वन वासियों को अपनी भूमियों पर स्वामित्व प्रदान कर उनका अधिकार उन्हें प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए पूरे जिले में अभियान चलाकर वन अधिकार पत्र निर्माण का ऋण पुस्तिकाओं का भी वितरण किया जा रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा न केवल अनुसूचित वर्गों अपितु वनों एवं वन ग्रामों में रहने वाले अन्य परंपरागत वनवासियों के अधिकारों का ध्यान रखते हुए उन्हें भी वन अधिकार पत्र प्रदान कर उनके अधिकारों को संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि विधायक द्वारा ग्राम नेवता खडक़ा एवं बफना के 83 ग्रामीणों को वन अधिकार प्रदान किया गया। जिसमें नेवता एवं बफना में 55 अन्य परंपरागत वनवासियों को भी वन अधिकार प्रदान किया गया। इस अवसर पर  जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news