रायगढ़

केलो से रूटिन प्रक्रिया के तहत छोड़ा जा रहा पानी-ईई केलो परियोजना
04-Jun-2023 3:53 PM
केलो से रूटिन प्रक्रिया के तहत छोड़ा  जा रहा पानी-ईई केलो परियोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जून। 
केलो डेम से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसके संबंध में कार्यपालन अभियंता सिंचाई विभाग पी.आर.फूलेकर ने बताया कि यह एक रूटिन प्रक्रिया के तहत छोड़ा जा रहा है। 
डेम के नीचे की जल आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जल प्रवाहित किया जाता है। जो कि एक रूटिन प्रक्रिया है। बीच-बीच में यह जल नियमित रूप से छोड़ा जाता है जिससे डेम के नीचे के एरिया में जल प्रवाह बना रहे तथा उस क्षेत्र के जलचर व निस्तार के लिए पानी उपलब्ध हो। साथ ही पर्यावरण अधिकारी अंकुश साहू ने बताया कि केलो नदी का पिछले एक साल में फरवरी से अप्रैल के बीच का डेटा के परीक्षण पर केलो नदी के बीओडी एवं डिजाल्ब ऑक्सीजन पर सुधार पायी गयी है। मंडल द्वारा केलो नदी के अप स्ट्रीम एवं डाऊन स्ट्रीम पर मैन्युल एवं ऑटोमेटिक एनलाईजर के तहत मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे सारे पैरामीटर्स नदी के नहाने योग्य जल के स्टैण्डर्ड के अनुरूप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news