कोण्डागांव

नपा उपचुनाव: वार्ड क्रमांक 18 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मीना साहू ने किया पर्चा दाखिल
07-Jun-2023 9:21 PM
नपा उपचुनाव: वार्ड क्रमांक 18 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मीना साहू ने किया पर्चा दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव,  7 जून।
नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 के लिए 27 जून को मतदान होने जा रहा है। कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 18 शहीद भगत सिंह वार्ड के लिए होने जा रहे उपचुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट आरक्षित है। 

कांग्रेस ने नामांकन दाखिल करते हुए मीना साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मीना साहू और अन्य कांग्रेसियों ने 7 जून को कोण्डागांव नगर के शीतला माता मंदिर में माथा टेका, जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उप निर्वाचन अधिकारी सीआर ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है।

ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद कोण्डागांव की तत्कालीन अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल का 27 दिसंबर 2022 को बीमारी के चलते निधन हो गया है। भाजपा की हेमकुंवर पटेल के निधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद समेत शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 18  में पार्षद पद भी निरंक हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 27 जून को मतदान और 30 जून को मतगणना का दिन तय किया गया है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से घोषित किए गए तिथियों के अनुसार ही 7 जून को कांग्रेस से उम्मीदवारी कर रही मीना साहू ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष कैलाश पोयाम, कांग्रेस प्रदेश सचिव व पार्षद मनीष श्रीवास्तव, अन्य पार्षदों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। मीना साहू शहीद भगत सिंह वार्ड की ही निवासी है, और नहर पारा के पूर्व पार्षद उमेश साहू के छोटे भाई की पत्नी है।

 सेमीफाइनल हो सकता है विस चुनाव से ठीक पहले पालिका उपचुनाव
नगर पालिका क्षेत्र के लिए यह उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। क्योंकि वार्ड क्रमांक 18 से भाजपाई पार्षद रही हेमकुंवर पटेल ही नगर पालिका की अध्यक्ष भी थी। उनके निधन के बाद से पार्षद और अध्यक्ष दोनों पद रिक्त हैं। कहीं न कहीं शहीद भगत सिंह वार्ड के पार्षद का पालिका उपचुनाव के लिए काफी अहम रोल है। क्योंकि इस उपचुनाव से ही पालिका अध्यक्ष का रास्ता भी साफ हो जाएगा। वहीं इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव का होना संभावित है, जिसके चलते इसे विधानसभा चुनाव का यह सेमीफाइनल भी माना जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news