कोण्डागांव

महिला आयोग ने की 14 प्रकरणों पर सुनवाई
07-Jun-2023 9:47 PM
महिला आयोग ने की 14 प्रकरणों पर सुनवाई

   3 प्रकरणों की सुनवाई रायपुर में   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 7 जून।
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य बालो बघेल ने मंगलवार को जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों पर जन सुनवाई की। छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर की 181वीं सुनवाई हुई। कोण्डागांव जिले में आयोजित जन सुनवाई में 14 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान आवेदिका ने बताया कि उन्हें 50 हजार रुपये का चेक प्राप्त हुआ है, अब और कुछ लेना बाकी नहीं है। अत: आयोग ने प्रकरण को नस्तीबद्ध किया। 

अन्य प्रकरण में दोनों पक्ष को सुना गया। जमीन के कब्जा को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस थाना कोण्डागांव में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने के कारण आयोग द्वारा प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया है। 

एक अन्य प्रकरण में स्कूल शिक्षिका के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अनावेदिका तथा जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में जुलाई के दौरान रायपुर में प्रकरण की सुनवाई रखे जाने का निर्णय लिया गया, वहीं अन्य प्रकरण में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज होने पर कोण्डागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। दोनों पक्ष का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया, कार्यवाही न्यायालय में लंबित है। अत: आयोग द्वारा प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है।

आयोग की जनसुनवाई के दौरान दो सामाजिक प्रकरणों में अनावेदकगण ने बताया कि उनके द्वारा समाज के पदों से इस्तीफा दिया जा चुका है। आवेदकगण को समझाईश दिया गया कि वह केन्द्रीय पदाधिकारियों का नाम पता प्रस्तुत करें। उसके बाद प्रकरण सुनवाई हेतु रायपुर रखा जावेगा। 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सम्भागीय पदाधिकारियों के इस्तीफा देने के कारण उन्हें निर्देशित किया गया कि केन्द्रीय पदाधिकारियों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित प्रस्तुत करें, ताकि सुनवाई रायपुर में रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news