कोण्डागांव

कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए छग एलडीएम प्रदेश प्रभारी राहुल
09-Jun-2023 4:48 PM
कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए छग  एलडीएम प्रदेश प्रभारी राहुल

लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक

 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 जून। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में बस्तर की अहम भूमिका होती है, ऐसे में कांग्रेस का पूरा फोकस बस्तर सम्भाग की 12 सीटों पर है। आगामी चुनावों में पुन: कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर समूचे प्रदेश में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को छ.ग में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के प्रभारी राहुल बल केशकाल पहुंचे। जहां विधायक संतराम नेताम की अगुवाई में केशकाल विधानसभा से आए युवा कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। तत्पश्चात राहुल बल व अन्य अतिथियों ने एलडीएम के सम्बंध में कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई।

इस संबंध में नेतृत्व क्षमता विकास (एलडीएम) प्रभारी राहुल बल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व विकास मिशन का उद्देश्य कंग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करना है। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का विकास किया है। इन उपलब्धियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। राहुल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक संतराम नेताम ने 17 हजार मतों से विजय प्राप्त किया था। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में हम और भी मेहनत के साथ काम करेंगे और 71 हजार मतों से विधायक संतराम नेताम को जीत दिलाएंगे।

 विधायक संतराम नेताम ने कहा कि शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से यह बैठक आहुत की गई थी। जिसमें केशकाल विधानसभा के तीनों विकासखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। हमारे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है की आगामी विधानसभा चुनाव में हम पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे पत्रिका पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।

इस दौरान लोकेश साहू, सगीर कुरैशी, प्रकाश शर्मा, धन्नूराम मरकाम, विजय लांगड़े, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, गिरधारी सिन्हा, हीरालाल नेताम, संतोषी नेताम, मनोज तिवारी, श्रीपाल कटारिया, नरेंद्र जैन, कपिल नाग समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news