कवर्धा

दहेज प्रताडऩा : पति सहित 5 सदस्य सलाखों के भीतर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 जून। पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दहेज प्रताडऩा मामले में पति समेत कुल 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के डर से हो गए थे फरार, अलग-अलग दिन व स्थान से आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई क्षेत्र की पीडि़ता द्वारा महिला सेल कवर्धा में ससुराल पक्ष व पति, सास, ससुर, जेठ एवं सौतन द्वारा दहेज के नाम पर प्रताडि़त कर मारपीट कर घर से निकाल देने एवं पति द्वारा दूसरी महिला को शादी कर अपने साथ रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसका महिला सेल कवर्धा द्वारा काऊंसलिंग कराया गया, फिर भी दोनो पक्षों में समझौता नहीं होने एवं प्रार्थीया द्वारा उचित कार्रवाई चाहने पर थाना पाण्डातराई में धारा 498( ए),494,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला महिला संबंधी होने तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक जे.एल.सांडिल्य के नेतृत्व में प्रकरण के 1 आरोपी (पति) बृजलाल बघेल (30) को 18 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण के 2 आरोपी (ससुर) टेटकूराम पिता थनवार बघेल (62), दूसरी पत्नी भगवती बाई पति बृजलाल बघेल (27)को 8 जून 2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, एवं प्रकरण के चौथी आरोपी (सास) बेदन बाई पति टेटकू राम बघेल (56), व जेठ राजेश पिता टेटकु राम बघेल (35) को 12 जून को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।