सरगुजा

छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहा है श्रम विभाग-कैट सरगुजा
15-Jun-2023 8:57 PM
छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहा  है श्रम विभाग-कैट सरगुजा

कैट ने कहा गुमास्ता का पालन बड़े दुकानदार नहीं करते, इनकी भी कराएं दुकान बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,15 जून।
कैट सरगुजा के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में अम्बिकापुर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गुमास्ता अधिनियम का पालन करने के लिये शहर के छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है,जिसमें किसी व्यापारी का मंगलवार को दुकान खुल रहा तो बिना किसी पूछताछ के दुकानदार को नोटिस दिया जा रहा है और उस नोटिस की आड़ में व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। 

व्यापारियों के संगठन कैट का कहना है कि यदि मंगलवार को बाज़ार बंद रखना है तो सभी को बंद कराया जाना चाहिये। उस दिन रिलायंस मार्ट , मेगा मार्ट , विशाल मेगा मार्ट जैसे व्यावसायिक परिसर को बंद किया जाना चाहिये , इनके खुले रहने से उपभोगता इन दुकानों से सामान खऱीद रहे हैं जिसकी वजह से छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं और उनके सामने भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो रही है।

 कैट का कहना है कि दुकान में कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देंगे और रोटेशन प्रणाली के अनुसार कर्मचारियों से काम लेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सप्ताह में एक दिन उनको छुट्टी मिले। 

आज व्यापारियों ने श्रम पदाधिकारी से मांग की है कि छोटे व्यापारियों को परेशान न किया जाये और अवैध उगाही बंद हो तथा बड़े व्यवसायिक परिसर बंद नहीं रहते हैं तो मंगलवार को भी दुकान खोलने की अनुमति मिले। 

उक्त मांग पर श्रम पदाधिकारी नीतेश विश्वकर्मा ने आश्वासन दिया है कि किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा और मंगलवार बंदी की समीक्षा की जाएगी।

कैट ने स्पष्ट किया है कि यदि अब किसी भी व्यापारी के विरुद्ध कोई असंवैधानिक  कार्रवाई हुई और किसी व्यापारी से अवैध वसूली हुई तो बाजार बंद कर दिया जाएगा जिसमें आम जानता को होने वाली परेशानी की जवावदेही श्रम विभाग की होगी। आज ज्ञापन देने के लिये चेंबर एव कैट के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनेक व्यापारी भी श्रम विभाग के कार्यालय में पहुँचे थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news