सरगुजा

नौकरी लगाने का झांसा देकर मानव तस्करी, 2 गिरफ्तार
15-Jun-2023 9:01 PM
नौकरी लगाने का झांसा देकर मानव तस्करी, 2 गिरफ्तार

युवती को कोंडागांव से बुलाकर फर्जी शपथ पत्र बनवाकर गुजरात भेजने की बनाई थी योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,15 जून।
नौकरी लगाने का झांसा देकर मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग)करने के मामले में पुलिस ने एक युवक व एक युवती के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

14 जून को प्रार्थिया द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ वर्ष पूर्व प्रार्थिया रायपुर स्थित दवा कंपनी में काम करती थी उसी वक्त प्रार्थिया की जानपहचान शर्मीली नेताम नामक युवती से हुआ था, बाद में प्रार्थिया उक्त कम्पनी में कार्य करना छोड़ दी थी जो प्रार्थिया की बातचीत पूर्व में परिचित हुई शर्मीली नेताम से होती थी।

शर्मीली नेताम द्वारा गुजरात के एक कम्पनी मे सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर बात करते हुए एक अन्य युवक राहुल से बात करवाया गया। उक्त युवक ने गुजरात में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया को 14 जून को अम्बिकापुर बुलाया था। गुजरात में अकेली लडक़ी को रूम न मिलने की बात बोलकर प्रार्थिया से दबाव पूर्वक शपथ पत्र में शादी करने हेतु बोला गया। प्रार्थिया के मना करने पर दोनों युवक-युवती द्वारा जबरन प्रार्थिया से हस्ताक्षर करवाकर शपथ पत्र भरवा लिया गया। प्रार्थिया को झांसे एवं षडय़ंत्र होने का अंदेशा होने पर तत्काल आस पास के लोगों को सूचना दी गई।
 सूचना प्राप्त होने पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध युवक-युवती को थाना लाया गया एवं मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रार्थिया को गुजरात के एक कम्पनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर दबाव पूर्वक शपथ पत्र बनवाकर विवाह करने एवं षडय़ंत्र पूर्वक ह्यूमन ट्रेफिकिंग करने हेतु आरोपी शर्मीली नेताम उम्र 20 वर्ष साकिन लजोड़ा थाना फरसगांव जिला कोंडागांव एवं आरोपी नूर आलम उफऱ् राहुल उम्र 35 वर्ष साकिन चुमरा जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा प्रार्थिया को अम्बिकापुर बुलाकर, शपथ पत्र से विवाह कर अम्बिकापुर से होते हुए गुजरात भेजनें की योजना बनाई गई थी।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

हिंदू संगठन ने विस्तृत जांच की मांग
हिंदू संगठन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त युवक द्वारा एक सुनियोजित तरीके से युवतियों को नौकरी के बहाने बुलाकर उनसे विवाह करने का षड्यंत्र रचा गया। उक्त युवक की गतिविधियों से यह पूर्ण संभावना है कि वह पूर्व में भी कई महिलाओं को भी इसी प्रकार बुलाकर उनके साथ भी इस प्रकार का कृत्य किया है,जिसकी विस्तृत जांच कराया जाना आवश्यक होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news