कोण्डागांव

कला जत्था दलों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
15-Jun-2023 9:26 PM
कला जत्था दलों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 15 जून।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में कला जत्था दलों के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके तहत कला जत्था दलों द्वारा जिले के अंदरूनी ग्रामीण इलाकों के प्रमुख बसाहटों और हाट-बाजारों में नाटक-प्रहसन इत्यादि प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया जा रहा है। 

 केशकाल ब्लॉक के कोरकोटी, धनोरा, बेलगांव, बड़ेखौली, तोड़ासी एवं इरागांव, बड़ेराजपुर ब्लॉक के कोरगांव, छोटेराजपुर, बडेराजपुर, कोपरा, मांडोकीखरगांव एवं बड़बत्तर में कला जत्था कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई। इसी तरह माकड़ी ब्लाक के बागबेड़ा, मगेदा, माकड़ी, देवगांव, हाड़ीगांव एवं रांधना, फरसगांव ब्लॉक के पांडे आठगांव, कुल्हाडग़ांव, जुगानीकलार, भंडारसिवनी, लंजोड़ा एवं जैतपुरी और कोण्डागांव ब्लॉक के संबलपुर, बम्हनी, इसलनार, चारगांव, बोरगांव एवं गोलावण्ड में कार्यक्रम प्रस्तुति के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, वनांचल में वनोपज संग्राहकों को लुघु वनोपज का वाजिब दाम, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। 

इस दौरान कला जत्था दलों की प्रस्तुति को ग्रामीणों तन्मयता के साथ देखा और योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर कला जत्था दलों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संबल, न्याय का अध्याय, जनमन पत्रिका के साथ ही अन्य प्रचार साहित्य ग्रामीणों को वितरित किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news