कोण्डागांव

पहुंचविहीन ग्राम मातेंगा में स्वास्थ्य शिविर
17-Jun-2023 9:02 PM
पहुंचविहीन ग्राम मातेंगा  में  स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 17 जून।
केशकाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व सुदूर एवं पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम मातेंगा में स्वास्थ्य अमले के साथ पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 

शिविर में 62 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करते हुए वर्षा ऋतु में मौसम के बदलाव के साथ होने वाली बीमारियों आदि से बचने के लिए आवश्यक परामर्श दिया। 

शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा कुल गैर संचारी रोग अंतर्गत 39 हितग्राहियों का बीपी एवं शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच 24, बुखार के 12 मरीज, रक्त पट्टी द्वारा 06 मरीज का जांच, आर डी कीट द्वारा 12 मरीजों का मलेरिया जांच किया गया, जिसमें 2 मलेरिया पीएफ पॉजिटिव मरीज मिले, जिनको आवश्यक औषधि देकर उपचारित किया गया। 

शिविर में सर्दी खासी के 28 मरीजों को आवश्यक औषधि देकर उपचार किया गया, अन्य बीमारी वाले कुल 22 मरीजों को भी आवश्यक जांच व औषधि एवं परामर्श दिया गया। शिविर में ग्राम के कुल 62 हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान किया गया। 

इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ डॉ. अमृत रोहलेडर, बीपीएम उमेश मरकाम, सुपरवाइजर अशोक तिवारी, डॉ. देवेंद्र दादोरिया, डॉ. दीपक पुजारी, नरेश मार्कडे, चंद्रिका कुंजाम, मनोज निषाद, योगेश सिन्हा संतोष शील आर एच ओ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु  उपस्थित  थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news