कोण्डागांव

आलू से भरा ट्रक खराब होने से केशकाल घाट में घंटों लगा जाम
17-Jun-2023 9:11 PM
आलू से भरा ट्रक खराब होने से केशकाल घाट में घंटों लगा जाम

पुलिस ने वनवे कर किया बहाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 17 जून। 
आज सुबह आलू से भरा ट्रक खराब होने से केशकाल घाट में घंटों जाम लगा रहा।  

पुलिस ने वनवे कर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया गया। इसके बाद सुबह 10 बजे क्रेन की मदद से खराब ट्रक को किनारे करवा कर घाटी में पूर्ण रूप से आवागमन बहाल करवाया गया।

केशकाल घाटी में बड़े मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए बेतरतीब वाहन चलाने के कारण घाटी में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी क्रम में शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे वाहन चालकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने व ओवरटेकिंग करने के कारण घाट में सुबह 7-8 बजे तक रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने जाम खुलवा कर राहत की सांस ली। 

इसके बाद सुबह लगभग 7 बजे एक बार फिर केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 7 में आलू लोड कर के जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक का पट्टा टूटने के कारण उक्त ट्रक सडक़ पर ही खड़ी हो गई। जिसके चलते कुछ ही देर में घाट के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। 

जाम लगने की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने सर्वप्रथम वनवे कर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया गया। ततपश्चात लगभग 10 बजे सुबह क्रेन की मदद से खराब ट्रक को किनारे करवा कर घाटी में पूर्ण रूप से आवागमन बहाल करवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news