कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने टाटामारी में किया योग
18-Jun-2023 10:45 PM
सीआरपीएफ जवानों ने टाटामारी में किया योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 18 जून। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के जवानों के द्वारा इको पर्यटन केंद्र टाटामारी में योग जागरूकता अभियान के तहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों ने आम जनता के साथ योग कर उन्हें दैनिक जीवन में योग के महत्व भी बताए।

जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 188वीं बटालियन बी कम्पनी के कमांडर प्रवीण कुमार ने बताया कि 188वीं बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी के निर्देशन पर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा आम जनता के साथ सामंजस्य व सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

इसी क्रम में योग दिवस के अवसर पर टाटामारी में योग गतिविधियां की गई। साथ ही आम जनता को योग के महत्व एवं उसके लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आम जनता के साथ हर आंगन योग का नारा भी लगाया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ के निरीक्षक सुदीश कुमार, पहार सिंह निगम, जनकराज, अब्दुल सुभान एवं समस्त जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news