सुकमा

नक्सलगढ़ पहुँचे एसपी व डीआईजी, सडक़ निर्माण कार्यों का लिया जायजा
03-Jul-2023 8:46 PM
नक्सलगढ़ पहुँचे एसपी व डीआईजी, सडक़ निर्माण कार्यों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 3 जुलाई।
जिले के नक्सल प्रभावित कैम्प बेदरे पहुँचे एसपी किरण चौहान व सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय ने जगरगुंडा- बासागुड़ा सडक़ निर्माण का जायजा लिया साथ ही पुल निर्माण कार्य को देखा। एसपी किरण चव्हाण ने सबंधित ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

सोमवार को हेलीकॉप्टर से एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय बेदरे केम्प पहुँचे। वहाँ जवानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उसके बाद वो बासागुड़ा- जगरगुंडा सडक़ निर्माण कार्य देखने पहुँच गए। साथ ही पालूर वागु नाले पर बन रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही एसपी ने जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही। जगरगुंडा- बासागुड़ा मार्ग नक्सल समस्याओं के कारण विगत कई वर्षों से बंद है।
 
उस मार्ग पर नया केम्प स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उस सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने और जगरगुंडा व बासागुड़ा तक सीधे आवागमन शुरू हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों, व्यापारियों व राहगीरों को आवगमन की सुविधा होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news